सिरोही/पिंडवाड़ा। जिला प्रशासन तथा श्रम विभाग के संयुक्त प्रयास पर बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था व डिवाइन स्टोन पिण्डवाडा की ओर से सिरोही जिले में कोरोना महामारी से पीडितों की चिकित्सा के लिए 10 आक्सीजन कन्सट्रेटर व 50 आक्सीमीटर कलक्टर भगवती प्रसाद को सुपुर्द किए।
बीएपीएस संस्था द्वारा वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए राजस्थान सरकार की योजना कोई भी भूखा ना सोये के तहत 500 राशन किट का वितरण किया जा रहा है। सिरोही जिले में ही नहीं बल्कि जयपुर, उदयपुर, जोधपुर में भी ये बीएपीएस स्वमीनारायण संस्था ने खूब सहयोग दिया है।
बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था हर प्राकृतिक आपदा के समय आमजन की सेवा हेतु तत्पर रहती हैं। संस्था ने ब्रिटेन और अबुधाबी से भी करीब 450 टन आक्सीजन भारत में मंगवाया है। गुजरात और मुबंई में भी कई कोविड हाॅस्पिटल खडे किए हैं।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज