बाडमेर। राजस्थान में सीमांत बाडमेर जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बारह जवान कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कमलेश चौधरी ने बताया कि जिले के चौहटन उप खण्ड के केलनोर गांव में बल के बारह जवान कोरोना पॉजिटिव आए। इससे पहले जिला मुख्यालय स्थित बल के सात जवान कोरोना पॉजिटिव आये थे, उस समय बटालियन के जवानों के सेम्पल लिए गए थे।
केलनोर में सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्ट भी है। बल के पॉजीटिव आये 12 जवानों को सीमा पर बसे भभूते की ढाणी गांव में क्वारंटाइन कर रखा था। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम केलनोर पहुंच इन्हें चौहटन स्थित कोविड केयर सेंटर में भेजा गया।
इन लोगों के संपर्क में आए लोगों के सेम्पल लिए जा रहे हैं। जिले में एक और पॉजिटिव केयर्न आयल गेस कम्पनी का भाडखा में कार्मिक पॉजिटिव आया। गुरुवार रात को यह तेरह मामले सामने आए।