अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के विजयनगर स्थित जिंक खदान से जुड़ी कंपनी में कार्यरत करीब पंद्रह ऑस्ट्रेलियन को उनके देश भेजा जा रहा है। लॉकडाउन के चलते ऑस्ट्रेलियन हाई कमीशन और भारत सरकार ने संयुक्त रूप से इन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने की व्यवस्था की है। साथ ही तीर्थराज पुष्कर में फंसे एक ऑस्ट्रेलियन पर्यटक को भी वापस भेजा जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिंक माइंस में काम करने वाले इन विदेशी मेहमानों को आज दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पहुंचाने के लिए विशेष रूप से कारों का प्रबंधन किया गया है जहां से वे कतर एयरलाइंस की विशेष सेवा के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया भेजे जाएंगे। सूत्रों का कहना है कि इस विशेष विमान सेवा में देश के अन्य स्थानों पर फंसे अन्य ऑस्ट्रेलियाई भी भेजे जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि अजमेर के विजयनगर में जिंक कंपनी में कार्यरत ऑस्ट्रेलियन नागरिक रिचर्ड की पिछले दिनों ह्रदयघात से उस समय मौत हो गई थी जब वहां पर एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटे की मौत हो गई और उनकी पत्नी आज भी कोमा में है। वे इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाए और ह्रदयघात के शिकार हो गए। खास बात यह है कि रिचर्ड का शव भी विशेष विमान से ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2383 पहुंची
अजमेर : घर में मिला तंबाकू उत्पादों का जखीरा, एक अरेस्ट
जोधपुर : थानाधिकारी की गोली से पुलिस कमांडो की मौत
अजमेर : रमजान में भी करनी होगी लॉकडाउन निर्देशों की पालना