जैसलमेर। कोरोना वायरस से प्रभावित ईरान से जैसलमेर लाए गए 484 भारतीयों की कोरोना जांच रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई हैं। इसके बाद सेना, जिला प्रशासन और जैसलमेरवासियों ने राहत की सांस ली।
सैन्य सूत्रों ने बताया कि कि पांच चरणों में ईरान से 484 भारतीयों को जैसलमेर लाया गया था जिनकी प्रारंभिक जांच नेगेटिव थी लेकिन एहतियात के तौर पर इनके नमूने पुनः जांच के लिए भेजे गए, जिसकी रिपोर्ट नकारात्मक प्राप्त हुई है।
ईरान से लौटे 484 भारतीयों को एहतियात के तौर पर जैसलमेर के सेना क्षेत्र में आइसोलेट किया गया था। करीब नौ दिन बाद इनकी रिपोर्ट नकारात्मक प्राप्त होने के बाद सेना, जिला प्रशासन और जैसलमेरवासियों ने राहत की सांस ली।
सेना इनका पूरा ख्याल रख रही है। इनकी दिनचर्या शुरू से आम नागरिकों की तरह रखी गई थी। इनके खाने पीने, मनोरंजन आदि की व्यवस्थाएं की गई थी। जैसलमेर में राहत भरी खबर है कि यहां अब तक एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं मिला।