Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, JLN में अब जांच की सुविधा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, JLN में अब जांच की सुविधा

अजमेर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, JLN में अब जांच की सुविधा

0
अजमेर में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, JLN में अब जांच की सुविधा

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित महिला की मृत्यु हो गई वहीं एक अन्य महिला की भी मृत्यु हो गई जिसकी अभी कोरोना रिपोर्ट आना शेष है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी के अनुसार रामगंज थाना क्षेत्र के ब्यावर रोड स्थित एचएमटी कॉलोनी में रहने वाली 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। वह तीन जून से कोविड वार्ड में भर्ती थी और डायबिटीज सहित अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थी। उसकी कुछ समय पहले सर्जरी भी हुई थी। पुष्ट जानकारी के मुताबिक कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।

डॉ. सोनी ने बताया कि आज ही एक अन्य महिला जो कि जिले के भिनाय क्षेत्र की 72 वर्षीय है की मृत्यु हो गई है लेकिन अभी उसकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। इस महिला को बीते कल ही जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था।

इधर, कोविड-19 के अस्पताल प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी के अनुसार अभी तक कोरोना से अजमेर के जेएलएन में नौ मौतें हुई है जबकि दो मौत अस्पताल से बाहर ही हो गई। कुल मिलाकर कोरोना से ग्यारह मौतों की अधिकृत पुष्टि है।

जेएलएल चिकित्सालय में कोरोना लैब का शुभारंभ

अजमेर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए अत्याधुनिक मशीनों से लैस कोरोना लैब का आज शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीर बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन भी उपस्थित रहे।

लैब के विषय में बताया गया कि सरकार के चिकित्सा विभाग की ओर से अत्याधुनिक मशीनों और जांच की जाने वाली अन्य मशीनों की यहां स्थापना की गई है। इन मशीनों की सहायता से कोरोना की जांच रिपोर्ट महज दो घंटे में सामने आ जाएगी और एक दिन में करीब 270 जांच किया जाना संभव हो सकेगा।