अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की 18 लाख से ज्यादा आबादी में से करीब पचास फीसदी लोगों की ही जांच हो पाई है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बावजूद अजमेर जिला कोरोना संक्रमण फैलने से सुरक्षित है। शुरुआत में एक ही परिवार के पांच मामलों के अलावा अब तक लॉकडाउन की सख्ती के चलते कोई नया पोजिटिव मामला सामने नहीं आया है।
चिकित्सा विभाग सूत्रों के अनुसार अजमेर जिले में अब तक सात लाख 49 हजार चार की जांच की गई। इनमें 26 हजार 307 लोगों को होम आईसोलेट किया गया और 142 को क्वारंटाइन में भेजा गया है।
कल शहर के नजदीकी लच्छीपुरा एवं हटूंडी गांव से दो संदिग्धों को पकड़कर जेएलएन अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इनमें एक संदिग्ध भिवाड़ी पानी की मशीन बनाने वाली फैक्ट्री से लौटा है तथा दूसरा जयपुर के एक अस्पताल से अजमेर आया है।
चिकित्सा विभाग दोनों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। साथ ही दोनों गांवों में विभाग अतिरिक्त सक्रियता के साथ स्क्रीनिंग के काम में जुट गया है।
राजस्थान में 51 नए काेरोना केस, संक्रमितों की संख्या बढकर 751