अजमेर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते जन अनुशासन पखवाड़े के तहत लागू पाबंदियों के कारण रामनवमी से शुरू हो रहे सावों पर शादी वाले परिवारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
राज्य में बुधवार रामनवमी को अबूझ सावों के चलते शादियों की भरमार है और अजमेर सहित पुष्कर में भी खूब सावें हैं। लेकिन पाबंदियों को चलते सम्बंधित लोगों को व्यवस्था जुटाने में व्यापक परेशानी हो रही है।
सरकारी गाइडलाइंस में सीमित संख्या की भागेदारी ने जहां आयोजकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है वहीं कपड़े एवं सर्राफा आदि दुकानों के बंद होने से शादी वाले परिवारों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
अगर इन पन्द्रह दिनों में कोरोना पर काबू नहीं पाया जाता है तो जुलाई तक चलने वाले सावों में स्थितियां और खराब हो जाएगी। शादियों के मद्देनजर जिला एवं पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। अजमेर पुष्कर में विशेष सतर्कता बरतते हुए अधिकारियों को सक्रिय किया गया है। जो विवाह समारोह स्थलों पर नजर बनाए हुए है।