अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान की ओर से अजमेर शहर के एक हजार गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
दरगाह दीवान के सचिव पीरजादा गुलाम नजमी फारुखी ने बताया कि आबेदीन अपने पिता स्वर्गीय सैयद इलीमुद्दीन अली खान की याद में बने ट्रस्ट हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद एक हजार परिवारों को 1000-1500 रुपए तक की राशि बुधवार से उनके बैंक खातों में सीधे डालेंगे।
इसके लिए जरूरतमंदों की सूची मय बैंक खाते तैयार कर ली गई है। दीवान के सचिव ने दरगाह दीवान का संदेश देते हुए कहा कि हर मुसलमान रमजान के महीने में अपनी जकात और फितरा निकालकर गरीबों को देता है और आज समय की आवश्यकता है कि इस महामारी के दौरान हम सब अपनी हैसियत के अनुसार ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करें।