Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर संभाग में कोरोना के 1116 नए केस, 14 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर संभाग में कोरोना के 1116 नए केस, 14 लोगों की मौत

अजमेर संभाग में कोरोना के 1116 नए केस, 14 लोगों की मौत

0
अजमेर संभाग में कोरोना के 1116 नए केस, 14 लोगों की मौत

अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में आज एक बार फिर अजमेर जिले से कोरोना संक्रमित मरीज का आंकड़ा बढ़कर आया जबकि भीलवाड़ा जिले से अप्रत्याशित कमी देखी गई। संभाग के चारों जिलों में मंगलवार को 1116 नए संक्रमित मरीज सामने आए तो 14 लोगों की मृत्यु हुई जबकि 1075 मरीज रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए।

अजमेर जिले से आज 505 नए संक्रमित आए तथा छह की मृत्यु हुई। भीलवाड़ा जिले से 166 नए संक्रमित आए व चार की मृत्यु हुई। नागौर जिले से 275 नए संक्रमित आए एवं दो की मृत्यु हुई। टोंक जिले से 170 नए संक्रमित आए और दो की मृत्यु रिकॉर्ड में दर्ज की गई।

इसी तरह संभाग में रिकवरी का आंकड़ा नए संक्रमितों की अपेक्षा लगभग पचास फीसदी के करीब रहा। अजमेर से 408, भीलवाड़ा से 428, नागौर से 124, टोंक से 115 मरीज रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए।

लाॅकड़ाउन की पालना में ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें गठित

राजस्थान के अजमेर जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने और लॉकडाउन को सार्थक बनाने की दिशा में जिला पुलिस की ओर से व्यापक प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के बढ़ते दायरे के बाद दिए गए निर्देशों के तहत अब गांव में सरपंचों-पंचों की सहायता से ग्राम स्तर पर टीमें गठित की गई है जो कि पुलिस की मॉनिटरिंग में काम कर रही है।

पुलिस ने ग्राम प्रतिनिधियों के सहयोग से गांव में अवरोध व नाकाबंदी की भी व्यवस्था की है।
थाना स्तर पर चलाए जा रहे प्रयासों में बिना कार्य आने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और विरोध करने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। गांव की तरह ही अब शहरी क्षेत्रों में भी पार्षदों के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में प्रभावी प्रयास किए गए हैं जिस पर वृत्ताधिकारी निगरानी किए हुए है।

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा ने पूरे जिले में लॉकडाउन के दौरान नियमों की पालना कराने और संबन्धित थानों के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों की संपूर्ण सूचना अजमेर मुख्यालय कंट्रोल रूम पर देने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज