अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1175 नए मामले सामने आए वहीं नौ लोगों की मौत हो गई। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार संभाग में आज 1311 रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए है।
संभाग के अजमेर जिले में आज 487 संक्रमित मिले तो तीन की मृत्यु हुई। भीलवाड़ा जिले से 355 संक्रमित मिले और चार की मृत्यु हुई। नागौर जिले से 201 संक्रमित मिले और दो की मृत्यु हुई जबकि टोंक जिले में 132 संक्रमित मिले और यहां किसी की मृत्यु नहीं हुई।
संभाग के अजमेर में 790, भीलवाड़ा में 190, नागौर में 179 तथा टोंक में 152 संक्रमित मरीज रिकवर हुए जिनमें डिस्चार्ज किए गए मरीज भी शामिल हैं।
किशनगढ थाना क्षेत्र में पुलिस का फ्लैग मार्च
अजमेर जिले की मार्बल नगरी किशनगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर 10 मई सुबह पांच बजे से शुरू होने जा रहे राज्य व्यापी लॉकडाउन की सख्ती का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक किया।
थाना अधिकारी बंशीलाल पंडार ने लोगों को समझाइश करते हुए कोरोना गाइडलाइन की लॉकडाउन के दौरान सख्ती से पालना करने के निर्देश देते हुए क्षेत्रवासियों को जागरुक किया।
उन्होंने माइक सिस्टम के जरिए लोगों का आह्वान किया कि वे व्यर्थ न घूमें, केवल घर से पैदल निकलकर अनुमत समय में दूध, फल व सब्जी लेकर घर लौट जाए। सड़कों, बाजारों, गली मोहल्लों में बाहर न खड़े रहे, मास्क लगाएं और सोशलडिस्टैंसिंग की पूरी पालना करते हुए संक्रमण की चैन तोड़ने में सहभागी बने।
पुलिस का फ्लैग मार्च थाना परिसर से सरवाड़ी गेट, मटका मंडी, नया शहर, सब्जी मंडी, छीपा मोहल्ला, खिड़की गेट, जायरों का मोहल्ला, तांगा स्टैंड, सदर बाजार, धानमंडी और पिनार चैक होता हुआ थाने पर समाप्त हुआ। आज वीकेंड कर्फ्यू के दौरान भी पुलिस ने पूरे किशनगढ़ में सख्ती बनाए रखीं और आवाजाही को नियंत्रित रखा।