अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में सोमवार से शुरू हो रहे राज्य व्यापी लॉकडाउन से एक दिन पहले महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की सख्ती के बावजूद संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण नहीं हो पाया है।
संभाग के चारों जिलों में आज 1349 नये संक्रमित मरीज रिकॉर्ड में दर्ज किए गए और दस की मृत्यु हुई जबकि 1538 मरीजों की रिकवरी हुई जिनमें डिस्चार्ज किए गए लोग भी शामिल हैं।
अजमेर जिले से 482 नए संक्रमित तथा दो की मृत्यु, भीलवाड़ा जिले से 521 एवं चार की मृत्यु, नागौर जिले से 157 एवं दो की मृत्यु, टोंक जिले से 189 संक्रमित तथा दो की मृत्यु दर्ज की गई। इसी तरह अजमेर से 523, भीलवाड़ा से 640, नागौर से 212, टोंक से 163 मरीज रिकवर अथवा डिस्चार्ज हुए।
सोमवार सुबह पांच बजे से लॉकडाउन के जरिए पूरे संभाग पर संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए प्रभावी सख्ती अमल में लाई जा रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान ने जहां लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं का आंकलन किया वहीं अजमेर रेंज के आईजी डॉ. एस. सेंगाथिर ने संभाग में लॉकडाउन के दौरान कानून व्यवस्था व नियमों की सख्ती से पालना कराने के पुलिस को निर्देश दिए।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज