अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में आज कोरोना 1459 नये संक्रमित मरीज सामने आए हैं और चार लोगों की मृत्यु हुई है।
संभाग में सबसे ज्यादा खराब स्थिति अजमेर जिले की है और यहां आंकड़ा नित रोज बढ़ रहा है। रविवार को 706 मरीज संक्रमित दर्ज हुए और दो की मौत हुई है। संभागके अन्य तीनों जिलों में आज आंकड़ा कुछ कम रहा है लेकिन मरीजों के निकलने का सिलसिला जारी है।
भीलवाड़ा में 555 नए संक्रमित मरीज आए और एक की मृत्यु हुई। नागौर एवं टोंक में समान रूप से 95-95 मरीज सामने आए लेकिन मृत्यु नागौर में एक तथा टोंक में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई।
इधर, संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कोरोना मरीजों से सभी बैड पूरी तरह भर चुके हैं। मरीजों के द्वारा ऑक्सीजन का व्यर्थ करने को रोकने के लिए पुलिस कप्तान जगदीश शर्मा ने अस्पताल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया है जो कि ऑक्सीजन पर निगरानी रखेगा।