अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के चारों जिलों में आज कुल 1615 नए कोरोना संक्रमित मरीज दर्ज किए गए जबकि छह संक्रमितों की माैत हो गई।
अजमेर के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक 701 नए संक्रमित भीलवाड़ा में आए हैं। यहां एक की मौत भी दर्ज की गई है जबकि अजमेर में 640 संक्रमित मिले हैं। और दो रोगियों की मौत हुई है। नागौर जिले में 124 नये मरीज आए और दो की मृत्यु हुई है जबकि टोंक में 150 मरीज सामने आए है और एक की मृत्यु दर्ज की गई है।
उधर, अजमेर के कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में ऑक्सीजन की कमी से इन्कार करते हुए ऑक्सीजन की उपलब्धता को पर्याप्त बताया है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन का दुरुपयोग और उसके व्यर्थ होने पर रोक लगाने के लिए ऑक्सीजन की खपत का ऑडिट कराने का निर्णय लिया गया है।