अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तथा बुधवार को 1637 नये संक्रमित मरीज रिकॉर्ड में दर्ज किए गए जबकि छह की मृत्यु हुई है। संभाग के अजमेर शहर में सबसे ज्यादा 790, भीलवाड़ा में 537, नागौर में 167 तथा टोंक में 145 कोरोना संक्रमित निकले हैं।
संभाग के अजमेर स्थित सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में व्यवस्थाएं चरमरा रही है। हालांकि अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन उपचार की संपूर्ण व्यवस्थाओं का दावा कर रहे हैं लेकिन व्यवस्थाओं को मरीज और उसे लाने वाले उनके परिजन झेल रहे हैं।
अस्पताल की आंतरिक व्यवस्था से पीड़ित नर्सिग कर्मियो ने भी अस्पताल अधीक्षक एवं नर्सिंग अधीक्षक के खिलाफ प्रदर्शन कर ड्यूटी रोस्टर सिस्टम से लगाने की मांग की। नर्सिंग कर्मियों ने स्वयं इस बात का खुलासा किया कि कोरोना पोजिटिव वार्ड के नर्सिंग कर्मियों को लगातार ड्यूटी पर रखा जा रहा है जबकि अन्यों को छूट दी गई है।
नर्सिंग कर्मियों का आरोप है कि 200-250 का स्टाफ होने के बावजूद ड्यूटी सही ढंग से नहीं लगाई जाती। हम अपने घर परिवार और बच्चों को भी नहीं देख पाते। हमारी मांगों पर जल्द निर्णय नहीं हुआ तो हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी अस्पताल प्रबंधन व प्रशासन की होगी।