अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन का निरंतर सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है।
संभाग के चारों जिलों में आज महज 260 नए संक्रमित मरीज सामने आए तो पांच की मृत्यु रिकार्ड में दर्ज की गई। 819 संक्रमित मरीज रिकवर हुए।
संभाग के अजमेर में 121 नए पोजिटिव एवं दो की मृत्यु, भीलवाड़ा में 37 नए पोजिटिव तथा एक की मृत्यु, नागौर में 60 नए पोजिटिव एवं दो की मृत्यु, टोंक में 32 नए पोजिटिव के साथ कोई मृत्यु रिकार्ड में दर्ज नहीं हुई। इसी तरह अजमेर से 298, भीलवाड़ा से 200, नागौर से 156 व टोंक से 165 मरीज रिकवर अथवा डिस्चार्ज किए गए।
अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 332 बैड खाली है जिनमें से 260 जेएलएन में, 34 राजकीय सेटेलाइट अस्पताल, तथा 38 शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंचशील मे उपलब्ध है।