अजमेर। राजस्थान के अजमेर में मंगलवार को कोरोना के 239 नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन सर्तक हो गया है।
कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित एवं पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद शर्मा संयुक्त रूप से शहर के दौरे पर निकले। अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का राऊंड लेने के साथ माइक्रो कंटेंमेंट जोन क्षेत्रों सुंदर विलास तथा कोटड़ा क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुरोहित ने कोरोना की गम्भीरता को समझते हुए दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों की जांच के निर्देश जारी किए है। उन्होंने चिकित्सा महकमें की सभी डिस्पेंसरी में सुबह 10 से एक बजे तक जांच के लिए निर्देश दिए है।
उन्होंने जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के कोविड वार्ड में दवाओं, आक्सीजन एवं अन्य व्यवस्था को भी चाकचौबंद रखने के निर्देश देने के साथ मरीजों से मिलने वाले परिजनों को पीपीई किट पहन कर ही वार्ड में जाने की अनुमति के निर्देश दिए है। पुरोहित ने एक अन्य महत्वपूर्ण फैसले में सख्ती के मद्देनजर आरएएस अधिकारी भगवन्तसिंह को अस्पताल का कोविड प्रभारी बनाया है।