अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना का कहर जारी रहा, गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 258 मामले सामने आए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य सरकार के दिशा निर्देशों की सख्ती से पालना कराना चुनौतीपूर्ण होगा। उल्लेखनीय है कि अजमेर में बीते कल 247 और उससे एक दिन पहले 239 संक्रमित मरीज मिले थे।
अंबानी दंपती ने लगवाई वैक्सीन
जानलेवा महामारी कोरोना के प्रसार को देखते हुए अब इइसे बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या बढने लगी है। शहर में निर्धारित स्वास्थ केन्द्रों पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैसीनेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुजराती समाज के संयुक्त सचिव राजेश अंबानी ने पत्नी कविता अंबानी के साथ गुरुवार सुबह पंचशील स्थित राजकीय शहरी सामुदायिक केन्द्र पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। सबगुरु न्यूज के चीफ एडीटर विजय मौर्य तथा एडवोकेट बबिता टांक ने भ्ज्ञी वैक्सीन की पहली डोज ली।