अजमेर। राजस्थान में अजमेर में अजमेर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पिछले दस दिनों की तुलना में कम रहा, आज 345 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं।
वहीं अजमेर के किशनगढ़ उपखंड में रूपनगढ़ थाने से चार पुलिसकर्मियों की पोजिटिव रिपोर्ट आने के बाद थाने में हड़कंप मच गया है। चार दिन पूर्व भी दो पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे। उसके बाद पूरे थाने के पुलिस कार्मिकों की सैंपलिंग की गई और नए संक्रमित पुलिस कर्मी आने से थाने में हड़कंप मच गया।
कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्थानीय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचकर ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा की मौजूदगी को सुनिश्चित किया। उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण में कोविड वार्डों में 600 बिस्तरों की व्यवस्था के साथ साथ ऑक्सीजन तथा पर्याप्त मात्रा में रेमेडेसीवर इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि अस्पताल के 400 बैड अभी कोरोना संक्रमित मरीजों के अधीन है।
अजमेर संभाग में सर्वाधिक भीलवाड़ा से 659, अजमेर से 345, नागौर से 111, टोंक से 134 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस तरह से कुल संभाग में 1249 मरीजों के नए संक्रमितों के रूप में आने की पुष्टि हुई है। साथ ही अजमेर, नागौर, टोंक में एक एक मरीज की मृत्यु रिकॉर्ड की गई है।