अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ने के चलते शनिवार को 378 नए कोरोना संक्रमित सामने आए।
स्थानीय केसरगंज गोलचक्कर स्थित स्टेट बैंक आफ इण्डिया की शाखा में एक साथ तीन कार्मिकों की रिपोर्ट पोजीटिव आने के बाद शाखा को सील कर दिया गया। नगर निगम की गाड़ी ने बैंक पहुंच कर पूरी शाखा को सैनेटाइज किया।
उधर, आवश्यक सेवाओं में छूट के साथ वीकेंड कर्फ्यू अजमेर जिले में सफलतापूर्वक जारी है। आला प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी प्रभावी नियंत्रण बनाए हुए है। जिले में सभी अधिकारिक मुस्तैदी से नजर बनाए हुए हैं। अजमेर जिलाधीश कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम से पूरे जिले की जानकारी ली जा रही है।