अजमेर। राजस्थान के अजमेर में वैश्विक महामारी कोरोना के अब तक 260 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें 130 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार सुबह प्राप्त रिपोर्ट में अजमेर में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया हैं लेकिन अब तक इसके 329 मामले सामने आ चुके है। इनमें 262 मरीज ठीक हो चुके हैं और इनमें 130 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। अजमेर में अब कोरोना के 67 सक्रिय मरीज रह गए हैं।
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के कोविड-19 प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने कहा कि चिकित्सालय में अगले हफ्ते से सामान्य व्यवस्थाएं बहाल करने की उम्मीद है। आईसोलेशन वार्ड भी सक्रिय रहेगा।
उन्होंने बताया कि इन दिनों प्रवासी मरीजों की संख्या में वृद्धि होने से उन्हें कस्बों के अस्पतालों अथवा कोविड केयर सेंटर जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए गए हैं में रखा जाएगा ताकि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आने वाले अन्य बीमारियों के मरीजों का इलाज पूर्व की तरह किया जा सके।
अजमेर शहर के कायड़ में शहरी लोगों के लिए 182 बिसतरों वाला कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है और शहरी क्षेत्र के मरीजों का इलाज आगे से यहीं पर होगा। जरुरत पड़ने पर साधन और अन्य सेंटर की स्थापना की जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर किशनगढ़, पुष्कर, अरांई, रुपनगढ़, नसीराबाद, पीसांगन, मसूदा, सरवाड़, भिनाय, ब्यावर तथा केकड़ी में भी अलग से केयर सेंटर स्थापित है और वहां मरीजों का इलाज चल रहा है। इस कारण अब जिले के मरीजों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय लाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।