अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ एवं ब्यावर राजकीय चिकित्सालयों से आज नए पोजिटिव मरीज आने की पुष्टि हुई है। अजमेर में अब तक कोरोना संक्रमिता को आंकडा बढकर 317 हो गया है तथा आठ मौत हुई है।
अजमेर स्थित सामूहिक चिकित्सालय संघ के नियंत्रक डॉ. वीर बहादुर सिंह के अनुसार ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल से दो नए मरीज तथा किशनगढ़ के यज्ञनारायण अस्पताल से नौ नए मरीजों के पोजिटिव आए जाने की पुष्टि हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यावर की अंबेडकर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय महिला व ब्यावर पोखरगंज गीता भवन निवासी 25 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। ये दोनों मुंबई से ब्यावर आई हैं। दो संक्रमित मिलने से क्षेत्र में चिकित्सा विभाग ने सैम्पलिंग शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार किशनगढ़ में जिन नौ मरीजों की पुष्टि हुई है वे बांदरसिंदरी की उस नट जाति की मृतक महिला के संपर्क वाले हैं जिसकी कल जयपुर में मृत्यु हुई थी और मृत्यु के बाद उसकी रिपोर्ट पोजिटिव आई थी। बीती रात ही बांदरसिंदरी में लगाए गए कर्फ्यू के बाद आज नए मरीजों के मिल जाने से कर्फ्यू का दायरा बढ़ा दिया गया।
नट जाति की कोरोना संक्रमित मृतक महिला का दाहसंस्कार जयपुर में पति की मौजूदगी में कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि राज नट बस्ती में मुंबई से बडी तादाद में लोग आए हैं, प्रशासन ऐसे लोगों की चिकित्सा जांच करा कर उन्हें घरों में आइसोलेट कर रहा है। फिलहाल राज नट बस्ती को सील कर दिया गया है। बांदरसींदरी मुख्य चौराहे पर आवश्यक सामग्री के लिए मेडिकल, सब्जी, किराणा जैसी कुछ दुकानों को खुले रखने की अनुमति प्रदान की गई है।