अजमेर/पुष्कर। कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से अब तक अछूता रहा तीर्थराज पुष्कर भी अब इसकी चपेट में आ गया है। पुष्कर में पहला कोरोना पोजिटिव मरीज मिल जाने के बाद क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच सोमवार सुबह आई मेडिकल रिपोर्ट में नए छह कोरोना मरीज आने से जिले की कुल पोजीटिव मरीजों की संख्या 226 तक पहुंच गई है।
पुष्कर में मिला पहला कोरोना पोजीटिव देवनगर रोड पावर हाउस होटल श्रीराज के पीछे रहने वाला है जो कि ग्राम बांसेली की सरहद से जुड़ा हुआ है। ऐसे में न केवल पुष्कर बल्कि देवनगर, बांसेली, गनाहेड़ा जैसे क्षेत्र भी संकट के दायरे में आ गए हैं। इन क्षेत्रों में अनेकों होटलें है जहां अभी तक विदेशी पर्यटक मौजूद हैं। केन्द्र एवं राज्य सरकार इन विदेशी पर्यटकों को पूरी तरह स्वदेश लॉकडाउन के पचासवें दिन तक भी भिजवाने में सफल नहीं रही है।
उपखंड अधिकारी देविका तोमर ने पुष्कर की सीमाओं को सील करते हुए ग्राम पंचायत बांसेली के वार्ड 3, गनाहेड़ा के वार्ड 9 को जोड़ते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 89 रेलवे फाटक होते हुए देवनगर क्षेत्र को समाहित कर कर्फ्यू घोषित किया है। कर्फ्यू की घोषणा के साथ ही पुष्कर की सब्जी मंडी भी बंद कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले ही अहमदाबाद से लौटे एक युवक की सैम्पल जांच कोरोना पोजिटिव आई। उसके तत्काल बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता ने युवक के परिवार के सत्रह सदस्यों की स्क्रीनिंग कर उन्हें अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड भिजवा दिया है।
यह भी पढें
अजमेर : जेएलएन अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज ने की सुसाइड
वीडियो:अजमेर : पुष्कर में मिला पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कर्फ्यू लगाया
राजस्थान में 84 नए केस, कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या 3898 पहुंची
अजमेर : लाॅकडाउन में अब तक फंसे 4 हजार जायरीन को घर भेजा
कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु
सबगुरु राशिफल : 11 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे