अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में गुरुवार को 756 कोरोना पॉजिटिव पाये गये।
सबसे अधिक अलवर शहर में 204 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। खास बात यह है कि अब अलवर के हर ब्लॉक से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव आने लगे हैं।
थानागाजी में एक दिन में रिकाॅर्ड 72 पॉजिटिव आ गए। जबकि इससे पहले थानागाजी से सबसे कम कोरोना के केस सामने आए थे। पहली लहर में भी वहां से कोरोना पॉजिटिव कम थे। दूसरी ओर जिले में 327 मरीज कोरोनामुक्त भी हुए हैं।
सीएमएचओ डॉ ओपी मीणा के अनुसार तीन दिन पहले तक जिले में आइसीयू बेड 72 थे। जिनमें से 71 बेड पर मरीज भर्ती हैं। गुरुवार को 756 कोरोना पॉजिटिव आए हैं। अब उनमें से एक प्रतिशत को भी आइसीयू बैड की जरूरत पड़ी तो मुश्किल से बेड मिल सकेंगे। अस्पतालों में चिकित्सकों को पहले से भर्ती मरीजों की छंटनी करने की नौबत आ चुकी है।
कुछ को आइसीयू से नॉर्मल वार्ड में भर्ती करना पड़ेगा। तभी अधिक गंभीर मरीजों को आइसीयू में भर्ती किया जा सकेगा।
गुरुवार को अलवर शहर में 204, बानसूर 65 ,बहराेड़ दो, भिवाड़ी चार, खेड़ली 24, किशनगढ़बास 70, कोटकासिम 35, लक्ष्मणगढ़ 34, मालाखेड़ा 47, मुण्डावर 52, राजगढ़ 61, रामगढ़ 25, रैणी 15, शाहजहांपुर 42, थानागाजी 72, और तिजारा में चार संक्रमित पाये गये। उधर एक्टिव मामले पांच हजार 297 हो गए हैं।