अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, रविवार को जिले में 45 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार इनमें से अलवर निवासी एक युवक की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। हाल ही प्रकाश में आए रोगियों में 16 रोगी अपने ही परिजनों या कार्यस्थल पर सहकर्मियों से संक्रमित हुए हैं।
जिले के औद्योगिक नगर भिवाड़ी में सर्वाधिक 27, अलवर शहरी क्षेत्र में 11, बानसूर में 2, बहरोड़, तिजारा, किशनगढ़बास, मुंडावर एवं राजगढ़ सीएचसी ब्लॉक में 1-1 व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भिवाड़ी में 45 वर्षीय गोपाल गुप्ता ने 3 जुलाई को कोविड जांच के लिए अपना सैंपल दिया था और उसी दिन उसकी मौत हो गई।
भिवाड़ी में एक मृतक की रिपोर्ट को मिलाकर आज 27 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। भिवाड़ी के सांथलका गांव की बलवीर कॉलोनी में एक व्यक्ति एवं उसके दो बेटों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस परिवार की एक महिला महात्मा गांधी अस्पताल जयपुर में उपचाराधीन है। महिला का पति व दोनों बेटे उसके संपर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं। भिवाड़ी क्षेत्र में कई व्यक्ति अपनी कंपनी के अन्य कर्मचारियों के संपर्क में रहकर संक्रमित हुए हैं। भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना रोगियों की बहुतायत से यहां के लोग डरे सहमे हुए हैं। शनिवार को भी भिवाड़ी क्षेत्र के 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।