Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना वायरस : अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें आंगनबाडी कार्यकर्ता - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कोरोना वायरस : अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें आंगनबाडी कार्यकर्ता

कोरोना वायरस : अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें आंगनबाडी कार्यकर्ता

0
कोरोना वायरस : अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें आंगनबाडी कार्यकर्ता

अजमेर। विश्वव्यापी संक्रामक महामरी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के प्रयास के अन्तर्गत राजस्थान के सभी गांवों में कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान के लिए किए जा रहे सर्वे कार्य में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को भी लगाया गया है।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कार्य के दौरान स्वयं की सुरक्षा हेतु प्राथमिक प्रशिक्षण भी दिया गया है। सभी कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिए समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) द्वारा निर्देश जारी किए है।

कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के संकट को देखते हुए सर्वथा स्वच्छ व वायरस मुक्त पोषाहार की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न आदेशों द्वारा समस्त लाभार्थियों को टेक होम राशन के रूप में साबुत सामग्री वितरित किए जाने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में वितरित की जाने वाली सामग्री एवं वितरण प्रक्रिया में भी पर्याप्त सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।

पोषाहार आपूर्ति के लिए समस्त सामग्री को एक दिन भली प्रकार से धूप दिखा दें। सामग्री की पैकिंग के मैटेरियल को भी न्यूनतम एक दो दिनों तक खुले में अप्रयुक्त रूप में रखे रहें। सामग्री वितरण के दौरान स्वच्छता और दूरी के सामान्य सिद्धान्तों को पालन करे।

उन्होंने बताया कि सामान्य निर्देश सुरक्षा के लिए अपने घर से सर्वे कार्य के लिए निकलने से पूर्व हाथों में दस्ताने एवं मुंह पर मास्क लगाएं। अपने साथ में एक थैला, जिसमें सभी जरूरी सामान यथा गर्म पानी की बॉटल, टिश्यू पेपर अथवा साफ रूमाल, साबुन, सैनिटाइजर आदि रखे।

घर से निकलते समय ऎसे परिधान का उपयोग करें, जिससे आपके शरीर का अधिकांश भाग ढंका रहे। सर्वे पश्चात घर पहुंचने पर बिना किसी भी वस्तु, व्यक्ति को स्पर्श किए सीधे स्नानघर में जा कर पहने हुए सभी वस्त्र, मास्क व दस्तानों को गर्म पानी में डाल कर रखें।साबुन से धोकर धूप में सुखाएं तथा स्नान करके व वस्त्र बदलने के पश्चात घरवालों के सम्पर्क में जाए।

उन्होंने बताया कि सर्वे करते समय सोशल डिस्टेंटिग सामाजिक दूरी अर्थात किसी भी व्यक्ति से निम्नतम एक मीटर की दूरी बनाए रखे। सर्वे कार्य के दौरान यदि कोई व्यक्ति खांसता हुआ मिले, तो उससे उचित दूरी बनाते हुए उसे मुंह पर मास्क अथवा साफ कपड़ा लगाने के लिए निर्देशित करें।

स्वच्छता के लिए किसी भी वस्तु को छुने पर अथवा प्रत्येक घण्टे के पश्चात साबुन से न्यूनतम 20 सेकण्ड तक हाथ धोए एवं उन्हें हवा में ही सुखाएं, यदि सम्भव हो सके, तो तरल साबुन अथवा साबुन के पानी से हाथ धोने का प्रयास करें, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो जाए।

बाजार से लाई गई सामग्री को सीधे नहीं छुए एवं यदि उन्हें धोना संभव नहीं हो, तो 12 घण्टे के पश्चात काम में लेवें। इससे वह संक्रमण मुक्त हो जाए। दूध की थैली को व साग-भाजी आदि को अच्छी तरह धोकर काम में लें।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के लिए सामान्य सर्दी-जुकाम होने पर भी विशेष सावधानी बरतें एवं शीघ्र उपचार कराए। सूखी खांसी सांस लेने में परेशानी आदि के लक्षण दिखाई देने पर तुरन्त डॉक्टर को दिखाएं एवं चिकित्सकीय परामर्श लें एवं उनके अनुरूप ही दवाई ग्रहण करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे।

फील्ड विजिट के दौरान गर्म पेय पदार्थ जैसे चाय, कॉफी अथवा गर्म पानी का सेवन करते रहें। शीतल पेय का उपयोग करने से बचें। आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित मसालों व काढों का प्रयोग विशेष हितकर है। भोजन में अधिक पोषक तत्वों से युक्त खाद्य सामग्री, पोषण युक्त भोजन का उपयोग करें एवं हल्दी युक्त दूध का भी सेवन करें। इससे शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके।

आपका जीवन, आपके परिवार ही नहीं, अपितु विभाग व समाज के लिए भी अमूल्य है। अतः दिए गए निर्देशों एवं सावधानियों का पालन करें तथा स्वयं को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित बनाते हुए सम्पूर्ण परिवेश को कोरोना महामारी के संक्रमण से मुक्त करने के अभियान को सार्थक बनाए।

ये भी पढें
राजस्थान में 27 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 2061 पहुंची
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात
अजमेर : घंटों सडक पर पडा रहा शव, तपती सडक पर उखड गई सांसें