अजमेर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए आज से रंग लहर के तहत कोरोना सावधानी का संदेश देती चित्रकारी सहित दीवारों का रंग रोगन का काम शुरु किया गया।
संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने अजमेर रीजनल कॉलेज के सामने नई चौपाटी पर शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा मलिक ने बताया कि कोरोना जागरूकता के तहत अजमेर के पांच स्थानों पर दीवारों का सौंदर्यीकरण के साथ कोरोना सावधानी का संदेश देती हुई कलाकारों द्वारा चित्रकारी की जा रही है जो पांच चरणों में विभिन्न स्थानों पर पूरी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अजमेर एवं किशनगढ़ के चित्र कलाकारों द्वारा कोरोना जन जागृति, उन्नत भारत, राजस्थान की लोक कलाएं, अजमेर के पर्यटन स्थल, बालिका शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण और जन जागृति विषयों पर आधारित पेंटिंग का निर्माण कराया जाएगा जिसके जरिए बदरंग दीवारें पुनः अपने अच्छे स्वरूप में लौटेंगी और शहर का सौंदर्यीकरण भी दिखाई देगा।
नगर निगम से आयोजित इस रंग लहर कार्यक्रम की श्रंखला में शहर के कलाकारों की पंद्रह टीमें नि:शुल्क सेवाएं देंगी जबकि कलाकारों को सामग्री तथा अन्य संसाधन नगर निगम की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे।