Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बाबा महाकाल पर कोरोना वायरस का असर, भस्मारती में प्रवेश पर रोक - Sabguru News
होम Breaking बाबा महाकाल पर कोरोना वायरस का असर, भस्मारती में प्रवेश पर रोक

बाबा महाकाल पर कोरोना वायरस का असर, भस्मारती में प्रवेश पर रोक

0
बाबा महाकाल पर कोरोना वायरस का असर, भस्मारती में प्रवेश पर रोक

उज्जैन। दुनियाभर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस का भारत में भी असर देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मध्यप्रदेश के सिनेमा हॉल, स्कूल-कॉलेज को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

अब कोरोना का असर देवस्थानों पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस से बचाव को देखते हुए महाकाल मंदिर में तडक़े प्रतिदिन होने वाली भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

कोरोना के संकट को देखते हुए सोमवार को उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। यहां बाबा महाकाल की प्रतिदिन सुबह 4 बजे होने वाली भस्मआरती में 31 मार्च तक प्रवेश बंद कर दिया गया है।

महाकाल मंदिर के पंडे-पुजारियों की सोमवार सुबह बैठक हुई, जिसमें कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए भस्मारती में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश आगामी आदेश तक प्रतिबंधित लगाने का निर्णय लिया गया। आम के साथ ही वीआईपी श्रद्धालुओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा गर्भगृह में सामान्य दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं। आरती में केवल पुजारीगण ही मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की आशंका के चलते महाकाल मंदिर में साफ-सफाई व्यवस्था और दुरुस्त कर दी है।

मंदिर परिसर की दिन में दो बार धुलाई की जा रही है। मंदिर के बेरिकेट्स, रैलिंग की भी बार-बार सफाई कर रहे हैं। इसके अलावा उज्जैन स्थित मंगलनाथ, हरसिद्धि, कालभैरव और सांदीपनि आश्रम में भी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जा रही है।