अजमेर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से माकड़वाली स्थित भारत विकास भवन पर जरुरतमंदों के लिए सूखी भोजन सामग्री का वितरण प्रारंभ किया गया। परिषद के चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से आयोजित इस सेवा प्रकल्प के तहत 5 किलो आटा, आधा किलो तेल, आधा किलो दाल तथा मसाले के पैकेट बनाकर वितरित किए गए।
दिलीप पारीक ने बताया कि उपमहापौर नीरज जैन ने पैकेट वितरित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भारत विकास परिषद कोरोना काल में सेवा कार्य के लिए आगे आई तथा इस मुश्किल घड़ी में समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। इस अवसर पर विशाल नगर के आसपास रह रहे कालबेलिया परिवारों को भोजन सामग्री के 50 पैकेट वितरित किए।
शाखा अध्यक्ष सुरेश गोयल ने बताया कि सदस्यों के सहयोग से यह मानव सेवा का कार्य किया जा रहा है। शाखा सचिव रमेश चंद्र जाजू ने कहा कि यह कार्यक्रम आगामी दिनोँ में भी यथावत जारी रहेगा। इस अवसर पर संजय गोयल, हेमंत गुप्ता, आदित्य जैन हितेश मंगरोला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढें
sabguru.com/18-22/ सबगुरु अजमेर हिन्दी न्यूज
Sabguru News in English अंग्रेजी न्यूज
सबगुरु फेसबुक पेज लाइक करें, हर पल रहें अपडेट
YouTube सबगुरु न्यूज चैनल के लिए यहां क्लीक करें
Sabguru बॉलीवुड न्यूज
Sabguru अजब गजब न्यूज
Sabguru स्पोर्टस न्यूज