जेनेवा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि दुनियाभर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 93,324 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या अब तक 46 लाख से अधिक हो गई है।
डब्ल्यूएचओ द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में कोरोना से अब तक 4,618,821 लोग संक्रमित हुए हैं तथा पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से संक्रमित 4,452 लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतकों का आंकड़ा 311,847 हो गया है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को 40.50 लाख लोगों के संक्रमितों होने की सूचना मिली है, जबकि तीन लाख से अधिक लोगों की मृत्य् हुई है। उन्होंने कहा कि इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव बीमारी और मौत से कहीं अधिक हैं। यह एक स्वास्थ्य संकट से भी अधिक है, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था महान मंदी के बाद से सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि अमीर, गरीब, बड़े और छोटे सभी तरह के देशों को इस वायरस की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। संगठन ने 30 जून को इसको लेकर वैश्विक आपातकाल की घोषणा की थी। उस समय चीन में महज सौ लोग इससे ग्रसित थे और किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि हम सभी के लिए यह महामारी सबक है। प्रत्येक देश और प्रत्येक संगठन को अपनी प्रतिक्रिया की जांच करनी चाहिए और अपने अनुभव से सीखना चाहिए।
उन्होंने सभी सदस्य देशों से डब्ल्यूएचओ को सशक्त करने की अपील करते हुए कहा कि दुनिया को किसी अन्य योजना, किसी अन्य प्रणाली, किसी अन्य तंत्र, किसी अन्य समिति या किसी अन्य संगठन की आवश्यकता नहीं है। बल्कि उन प्रणालियों और संगठनों को मजबूत करने, लागू करने और वित्त करने की आवश्यकता है, जो डब्ल्यूएचओ शामिल है। उल्लेखनीय है कि डब्ल्यूएचओ की दो दिवसीय बैठक सोमवार को शुरू हुई, जिसमें कोविड-19 को लेकर भविष्य की प्रतिक्रिया पर ऑनलाइन चर्चा हो रही है।