Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सीएम गहलोत की फिर लोगों से बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतने की अपील - Sabguru News
होम Headlines सीएम गहलोत की फिर लोगों से बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतने की अपील

सीएम गहलोत की फिर लोगों से बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतने की अपील

0
सीएम गहलोत की फिर लोगों से बिल्कुल लापरवाही नहीं बरतने की अपील

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैश्विक महामारी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने से आज फिर लोगों से अपील की कि वे बिल्कुल लापरवाही नहीं बरते और कोविड प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करे, नहीं तो सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रदेश सरकार ने अभी इस तरह के कदम नहीं उठाए हैं लेकिन कोविड प्रोटोकॉल सही से फॉलो ना होने के कारण प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मेरी अपील है कि आमजन बिल्कुल लापरवाही ना बरतें। सभी कोविड प्रोटोकॉल का सही तरह पालन करें अन्यथा सरकार को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि सिंगापुर समेत कई देशों ने कोरोना नियंत्रण के लिए बड़े जुर्माने और कड़ी सजा का प्रावधान किया था जिसके कारण वहां जनता ने कोविड प्रोटोकॉल फॉलो किया। वर्तमान में वहां अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। भारत में भी कई राज्यों ने कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर बड़े जुर्माने लगाए हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कोरोना का फिर बढ़ते खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने रविवार को आठ शहरों अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, सागवाड़ा एवं कुशलगढ़ में रात ग्यारह से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। इसके अलावा 25 मार्च से राजस्थान में बाहर से आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटे के भीतर की आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी और राज्य के सभी नगरीय निकायों में 22 मार्च से रात दस बजे के बाद बाजार भी बंद रहेंगे।