जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 3093 नये मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसकी संख्या बढ़कर दो लाख 60 हजार 40 हो गई वहीं 18 संक्रमितों की मौत हो गई।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि शुक्रवार को सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर में 643 में सामने आए हैं। इसके अलावा जौधपुर में 531, अजमेर में 290, कोटा में 241, अलवर जिले में 147, भीलवाड़ा में 101 एवं उदयपुर में 127 मामले सामने आए हैं।
इसी प्रकार बांसवाड़ा में बारां में 32, बाडमेर में 49, भरतपुर में 89, बूंदी में 39, चित्तौड़गढ़ में 45, चुरू में 33, डूंगरपुर में 70, श्रीगंगानगर में 56 , हनुमानगढ़ में 13, जैसलमेर में 39, जालोर में 39 , झुंझुनूं में 41, नागौर में 88, पाली में 74, प्रतापगढ़ में 17, राजसमंद में 18, सीकर में 49, सिरोही में 24, टोंक में 47, दौसा में नौ, झालावाड़ में नौ, सवाई माधोपुर में नौ धौलपुर में चार नए मामले सामने आए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक 43 लाख 22 हजार 512 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के हेतुु लिए गए जिसमें से 40 लाख 59 हजार 687 की रिपोर्ट नेगेटिव आईं हैं जबकि 2785 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में 28 हजार 183 एक्टिव हैं।