नई दिल्ली। वाडिया समूह की किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर ने कर्मचारियों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती के बाद बने वेतन का भी पूरा भुगतान नहीं किया है।
गोएयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कर्मचारियों के नाम पत्र में लिखा है कि ग्रेड डी और और उससे नीचे के कर्मचारियों का पूरा वेतन आज उनके बैंक खातों में चला गया है जबकि अन्य कर्मचारियों को कम वेतन दिया गया है। वेतन कटौती के अलावा कुछ हिस्से का भुगतान अभी रोक दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि कंपनी ने वेतन में 30 फीसदी कटौती की पहले ही घोषणा की थी। दुबे ने कहा कि संकट की इस घड़ी में लंबे समय तक कर्मचारियों का रोजगार सुनिश्चित करने के लिए इसके अलावा और कोई उपाय नहीं था।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन हटने के बाद भी मांग दुबारा आने में समय लगेगा। लोग इतनी जल्दी यात्रा के लिए सहज नहीं हो सकेंगे। इसलिए कंपनी का वित्तीय प्रबंधन दीर्घकालीन परिदृश्य को ध्यान में रखकर करना होगा।