Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी

अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी

0
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में आज एक कोरोना संक्रमित पोजिटिव महिला की सफल सिजेरियन डिलेवरी कराई गई। डिलेवरी के बाद मां एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

अजमेर मेडिकल कॉलेज के उपाचार्य तथा कोविड-19 के प्रभारी डॉ. संजीव माहेश्वरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आदर्श नगर क्षेत्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला को कल अस्पताल लाया गया था जो कि पोजिटिव थी।

आज सुबह प्रसव पीड़ा हुई तो कोविड-19 वार्ड में ही ड्यूटी दे रही डॉ. पूजा एवं डॉ. दीपाली ने महिला की जांच की और सिजेरियन के जरिए महिला को नवजात लड़के की खुशखबरी मिली। इस सफलता के बाद चिकित्सकीय टीम उत्साहित हैं।

डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि माता के पोजिटिव होने का अर्थ यह नही है कि बच्चा भी संक्रमित पोजिटिव हो। वायरस का खून से कोई लेनादेना नहीं है। ऐसी स्थिति में इस पर विचार चल रहा है कि नवजात बच्चे को मां को दिया जाए अथवा अभी अलग रखा जाए। उन्होंने स्वीकार किया कि बच्चे की कोरोना जांच बाद में की जाएगी।

डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि आज अजमेर में कुल 13 नए मामले सामने आए हैं जिनमें 10 अजमेर से चार गर्भवती महिलाओं सहित, दो ब्यावर तथा एक केकड़ी से है। अस्पताल से कुल 69 मरीजों को कोरोना मुक्त कर कोरोंटाइन सेंटर भेजा गया है।

यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान