अजमेर। राजस्थान में अजमेर के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने कहा कि अगले दो दिनों के भीतर अजमेर में ही कोरोना जांच प्रारंभ कर दी जाएगी।
देथा ने आज यहां सर्किट हाइस में मीडिया से बातचीत में कहा कि इसके बाद मरीजों के सैंपल जयपुर अथवा उदयपुर भेजने की जरुरत नही पड़ेगी।
देथा गत दो दिन अजमेर में ही डेरा डाले बैठे है और जिला प्रशासन के साथ कोरोना संकट को लेकर बैठकें ले रहे है। शहर के आबादी क्षेत्रों में शेल्टर होम बनाने के व्यापक विरोध के सवाल पर देथा ने कहा कि प्रशासन ने विश्वविद्यालय तथा कायड़ विश्राम स्थली को इसके लिए चिन्हित कर लिया है और जरूरत के अनुसार ही शेल्टर होमों का उपयोग किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अजमेर से चार सौ मजदूरों को आज वापस उनके घर भेजने का काम भी किया जा रहा है ताकि मजदूर पलायन करने के बजाए सुरक्षित अपने घर पहुंच सके। उन्होंने दो दिन की समीक्षा के बाद जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित अजमेर के चिकित्सा महकमे की तारीफ करते हुए उनके कार्य की सराहना की और कहा कि मेडिकल टीम अच्छा काम कर रही है।
भवानी देथा को उम्मीद है कि एक क्षेत्र विशेष के चौबीस घंटे में आए संक्रमित मरीजों पर नियंत्रण पा लिया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस से जल्दी मुक्ति मिलेगी।
अजमेर के दरगाह क्षेत्र में 24 घंटे में 79 नए कोरोना पाज़िटिव