अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी को स्वायत्त शासन विभाग जयपुर ने राजनीतिक विवाद के बीच एपीओ कर दिया है।
स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक उज्जवल राठौड़ ने एक आदेश जारी कर ईओ अभिषेक गहलोत को एपीओ किया है जिनका मुख्यालय निदेशालय जयपुर रहेगा और इनके स्थान पर पुष्कर नगर पालिका के सहायक अभियंता पारस जैन को कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है।
दरअसल, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के विधायक कोष की कोरोना प्रभावित लॉकडाउन जरुरतमंदों को राहत सामग्री पर उपजे विवाद और राजनीति के चलते गहलोत पर उक्त गाज गिरी है।
कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देश पर पुष्कर उपखंड अधिकारी की ओर से विधायक को नोटिस जारी किया गया और इस बीच प्रशासनिक जांच के बाद जिला प्रशासन की रिपोर्ट भी ईओ के खिलाफ जयपुर भिजवाई गई जिसके आधार पर निदेशालय ने उक्त कार्यवाही की।
इधर, पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्षा मंजू कूर्डिया व अन्य कांग्रेसी ईओ गहलोत के पक्ष में आ गए हैं और ईमेल के माध्यम से उनकी बाहली की मांग कर रहे हैं।