मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जमातियों की सर्वे टीम में शामिल रहे चिकित्सक की कोरोना वायरस से मृत्यु हो गई है।
ताजपुर पीएचसी में तैनात चिकित्सक एक हफ्ते पहले मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती किया गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सक के मौत की पुष्टि की है। मृतक चिकित्सक जमातियों के संपर्क में आए थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एमसी गर्ग ने सोमवार को यहां बताया कि स्वास्थ्य विभाग के ताजपुर पीएचसी पर तैनात रहे चिकित्सक की तड़के मृत्यु मौत हो गई। वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे। 40 वर्षीय चिकित्सक जमातियों के सर्वे टीम का हिस्सा थे। सांस लेेने में तकलीफ होने पर उनको गत दस अप्रैल को टीएमयू में भर्ती कराया गया था।
11 अप्रेल को आईसीयू में रहने के बाद हालत बिगड़ने पर पिछले दस दिनों से लाईफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा हुआ था। रात में उन्हें हार्ट अटैक पड़ने के बाद लगभग 30 मिनट तक भरसक प्रयास के पश्चात भी उनको बचाया नहीं जा सका।
उन्होंने बताया कि ताजपुर सरकारी अस्पताल में तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटान किए जाने की वजह से अस्पताल को फिलहाल बंद कर देना पडा है। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लगभग 35 लोगों को क्वारंटान में रखा गया है।