अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ में वैक्सीन लेकर समय से तीन घंटे देरी से पहुंचने के मामले में चिकित्सक एनएल चौधरी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी प्रभारी चिकित्सक चौधरी वैक्सीन की पचास डोज लेकर कृष्णापुरी डिस्पेंसरी पहुंचने के बजाय फील्ड में निकल गए और तीन घंटे तक मौके पर नहीं पहुंचे जिसके चलते वैक्सीन लगवाने वाले जहां प्रभावित हुए वहीं वैक्सीन के खराब होने की आशंका के बाद ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सर्वज्ञ चतुर्वेदी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने डॉ. चौधरी को दोषी पाए जाने पर मंगलवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया।
ब्लॉक सीएमएचओ ने माना कि डॉ. चौधरी तीन घंटे तक वैक्सीन डोज का बॉक्स लेकर कार में घूमते रहे जिसके चलते वैक्सीन का काम समय पर शुरू नहीं हुआ और डोज को न्यूनतम तापमान पर फ्रीजर में रखने की बाध्यता के बावजूद कार में अधिकतम तापमान पर रखा गया जो कि घोर लापरवाही का प्रतीक है। आमजन की शिकायत पर किशनगढ़ के उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने शिकायत को गंभीर मानते हुए मामले की जांच के आदेश दिए थे।