सबगुरु न्यूज। कोरोना वायरस ने विश्व भर में इतनी दहशत फैला दी है कि लोगों को समझ में नहीं आ रहा है। इसके दुष्प्रभाव ने सभी क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित करके रख दिया है। मंगलवार से हमारे देश में भी कोरोना वायरस का खौफ देखा जा रहा है। होली भी नजदीक है बस अब चंद दिन रह गए हैं इस रंगों के त्याेहार को। अब लोगों को होली खेलने में कोरोना वायरस का डर सताने लगा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के भारत में कई केस सामने आ गए हैं, अब तक भारत में 18 केस सामने आ चुके हैं, जिनमें पंद्रह इटली से आए विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, ऐसे में अब भारत की ओर से हर जगह अलर्ट जारी किया गया है, भारत में अभी तक नई दिल्ली, आगरा, नोएडा, जयपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट तेज हुआ है।
पीएम मोदी इस बार होली मिलन समारोह से दूर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेंगे। उन्होंने इसका फैसला कुछ लोगों की सलाह पर किया है। बुधवार को पीएम मोदी ने कहा कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे। कोरोना वायरस को लेकर किए गए ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकों में शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर न फैल पाए।
हम आपको बता दें कि हर साल की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भी होली मिलन समारोह के कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले थे लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से उन्होंने होली पर होने वाले सभी कार्यक्रम अपने निरस्त कर दिए हैं।
कोरोना की वजह से टल सकते हैं टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेल
कोरोना वायरस का खौफ चीन, भारत की नहीं जापान में भी देखा जा रहा है। जापान की सरकार पिछले काफी समय से होने वाले ओलंपिक खेल की तैयारियों में जुटी हुई थी, लेकिन अब उन्होंने कहा कि इसे टाला जा सकता है। जापान के ओलंपिक मंत्री सीको हाशिमोतो ने मंगलवार को कहा है कि जापान में इस साल होने वाले समर ओलिंपिक खेलों को स्थगित किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ओलिंपिक अगर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 जुलाई को शुरू नहीं हो पाता है, तो इन्हें साल के आखिर में में भी आयोजित किया जा सकता है। टोक्यो ओलिंपिक पर फैल रहे कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है, जिसके कारण जापान में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई खेल प्रतियोगिताएं और ओलिंपिक से जुड़े टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं।
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार