बीजिंग। चीन ने कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद विदेशों में फंसे हुबेई प्रांत के 199 निवासियों को चार्टर विमानों के जरिये विदेशों से वापस बुला लिया।
जियामेन एयरलाइंस एक विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तथा एक विमान मलेशिया के कोटा किनाबालू से बुहान के टियांहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर क्रमश: रात 8:53 बजे और रात 10:32 बजे पहुंचे। यह यात्रियों पर निर्भर था कि वे वापस आना चाहते हैं या नहीं।
इन यात्रियों से मलेशिया से यात्रा कर रहे गाओ हुइलिन नाम का यात्री भी शामिल था, जिसकी वुहान के लिए 27 जनवरी उड़ान कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गई थी।
गाओ ने बताया कि उन्हें घर लाने वाले विमान में चढ़ने से पहले यात्रियों के तापमान की जांच करने और संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए सुरक्षा एहतियात के कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि मैं अपने देश का आभारी हूं, जो किसी को अकेला नहीं छोड़ता।