मलापुरम। कोलकाता के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान के पूर्व खिलाड़ी ई हमसाकोया का कोरोना वायरस के कारण शनिवार को अस्पताल में निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। हमसाकोया के निधन से राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 15 पहुंच गई है।
वह अपने परिवार के साथ गत 21 मई को मुंबई से आए थे और क्वारेंटीन में रह रहे थे। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि हमसाकोया की पत्नी और पुत्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें भी कोरोना हो गया था। सूत्रों ने बताया कि उनकी पुत्रवधु और दो पौत्र भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और सभी छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा था।
कालीकट यूनीवर्सिटी फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी हमसाकोया नेहरु ट्राफी में राष्ट्रीय टीम के लिए खेले थे। मालाबार क्षेत्र के हमसाकोया राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता संतोष ट्राफी में महाराष्ट्र के लिए खेले। इसके अलावा वह मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोटर्स क्लब की ओर से भी खेले थे। सूत्रों के अनुसार उनके पार्थिव शरीर का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।