जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना महामारी के बढते मरीजों को देखते हुए 44 थाना क्षेत्रों के 110 चिन्हित स्थानों में पूर्ण अथवा आंशिक कर्फ्यू जारी है तथा कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्रो में निर्भया स्क्वाॅड़ टीम, क्यूआरटी, ईआरटी, एसटीएफ, आरएसी, हाडी रानी, जेब्रा एवं घुडसवारों द्वारा निरंतर गश्त निगरानी की जा रही है।
पुलिस के अनुसार जयपुर शहर में परकोटा क्षेत्र, भट्टा बस्ती, शास्त्रीनगर, आमेर, जालूपुरा, संजय सर्किल, विद्याधर नगर, लालकोठी, आदर्श नगर, खो-नागोरियान, मोती डूगरी, ट्रांसपोर्ट नगर, मालपुरा गेट, बजाज नगर, मालवीय नगर, सांगानेर, रामनगरिया, बस्सी, जवाहर सर्किल, जवाहर नगर, प्रताप नगर, सदर, मुरलीपुरा, सिन्धीकैम्प, झोटवाड़ा, भांकरोटा, करधनी, करणी विहार, वैशाली नगर, विश्वकर्मा, चित्रकूट, मुहाना, महेश नगर, सोड़ाला, शिप्रापथ, मानसरोवर, शिवदासपुरा एवं ज्योति नगर के चिन्हित क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है।
पुलिस ने रविवार को पुलिस थाना प्रताप नगर में सेक्टर 18 एवं थाना मोती डूंगरी मे दीपक मार्ग के चिन्हित क्षेत्र में कफ्र्यू लागू किया गया है।
पुलिस के अनुसार शहर में लाॅकडाउन की पालना हेतु 566 स्थानों पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की जा रही है। जयपुर शहर में अनावश्यक व बिना कारण आवाजाही करने वालों के विरूद्ध लाॅक डाउन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर आज कुल 41 वाहनों को जब्त किया गया। शहर में लाॅक डाउन पर 16,667 दुपहिया एवं चैपहिया वाहन जब्त किए गए है।
इस बीच कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शहर मे पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों को एक जगह पर एकत्रित होने के प्रतिबंध के बावजूद धारा 144 सीआरपीसी का उल्लघंन करने पर आज नौ व्यक्तियों एवं विभिन्न प्रकरणों व निरोधात्मक कार्यवाही में 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। लाॅकडाउन का उल्लघंन करने पर अब तक कुल 1091 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढें
लॉकडाउन 4 : हवाई, मेट्रो और रेल यात्रा पर प्रतिबंध, कुछ फैसले राज्यों पर छोडे
गंभीर, हरभजन, युवराज ने शाहिद आफरीदी को दिया मुंहतोड़ जवाब
AAP MLA प्रकाश जारवाल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा
कोरोना संकट : राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि में 31 मई तक इजाफा
चलो, कोरोना जैसे संकटकाल में भी थोडा मुस्कुरा लें
हर क्षेत्र में निजी कंपनियों को एंट्री, मनरेगा, स्वास्थ्य का बजट बढ़ेगा
एक्सरसाइज-योग और तनावमुक्त जीवनशैली से आप ब्लड प्रेशर पर नियंत्रण पा सकते हैं
लीची रोग प्रतिरोधक, एक व्यक्ति खा सकता है नौ किलो लीची