हनुमानगढ। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से आज एक बुजर्ग व्यक्ति की मौत होने की सूचना हैं। यह बुजुर्ग संक्रमित व्यक्ति जयपुर के एक हॉस्पिटल में उपचाराधीन था, जिसकी सुबह मृत्यु हो गई।
हनुमानगढ़ के चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन की प्रोफेसर कॉलोनी निवासी 67 वर्षीय इस बुजुर्ग का पुत्र बेंगलूरु से घर आया था। आने पर वह कोरोना संक्रमित हो गया। फिर पिता भी इस संक्रमण की चपेट में आ गया।
इलाज से पुत्र पांच दिन पूर्व संक्रमण मुक्त हो गया लेकिन पिता की तबीयत लगातार बिगड़ती गई। उसे चार जुलाई को हनुमानगढ़ से जयपुर रेफर कर दिया गया था। जहां बुजुर्ग ने आज दम तोड़ गया।
कोरोना संक्रमण से यह हनुमानगढ़ जिले में मृत्यु का पहला मामला है। जानकारी के अनुसार शव को हनुमानगढ़ टाउन लाया जा रहा है। कोरोना वायरस एडवाइजरी के अनुसार उसकी अंत्येष्टि की जाएगी।
विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले में अभी तक 125 कोरोना रोगी ट्रेस हुए हैं। इनमें 70 रोगी स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अभी भी 44 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है।