जयपुर। राजस्थान में शनिवार को आठ तबलीगियों सहित 19 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 198 हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों नेे बताया कि आज झुंझुनूं मेें छह जमाती कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं, जबकि जोधपुर में सात नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो पहले से पोजिटिव युवती के निकट सम्बन्धी हैं जबकि पांच अन्य के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
जयपुर के रामगंज में दो नए मामले सामने आए हैं। यहां ओमान से लौटा एक व्यक्ति पोजिटिव पाया गया था, इसके बाद उसके सम्पर्क में आने वाले 54 अन्य लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि प्रशासन ने पूरे परकोटे में ही कर्फ्यू लगा दिया है लिहाजा यहां से संक्रमण अन्य इलाकों मेंं नहीं फैल पाया है।
भीलवाड़ा में कई दिनों के ठहराव के बाद आज एक पाेजिटिव मिला है। उसे तबलीगी बताया जा रहा है। उधर, बांसवाड़ा में दो कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। बीकानेर में भी एक और जमाती पाोजिटिव मिला है। सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 17 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमित हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक भीलवाड़ा में 27, झुंझनूं में 15, जयपुर में 55, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 17, डूंगरपुर में तीन, चुरु में 10, अजमेर मेंं पांच, अलवर में पांच, टोंक में 16, भरतपुर में तीन, धौलपुर में एक, उदयपुर में चार, बीकानेर में तीन, दौसा में एक, बांसवाड़ा में दो कोरोना पोजिटिव हैं।
सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 8867 सैम्पल की जांच की गई जिसमें 198 पोजिटिव पाये गये हैं जबकि 8390 निगेटिव हैं। 306 की रिपोर्ट आनी हैं। संक्रमितों मेें 27 ईरान से लाए गये नागरिक, दो इटैलियन और 41 तबलीगी जमाती हैं।