Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में 2.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए और मृतकों का आंकड़ा दो लाख पार - Sabguru News
होम Delhi देश में 2.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए और मृतकों का आंकड़ा दो लाख पार

देश में 2.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए और मृतकों का आंकड़ा दो लाख पार

0
देश में 2.61 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए और मृतकों का आंकड़ा दो लाख पार
coronavirus India records 3.60 lakh fresh corona cases 3300 deaths
coronavirus India records 3.60 lakh fresh corona cases 3300 deaths
coronavirus India records 3.60 lakh fresh corona cases 3300 deaths

नई दिल्ली। देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 3.60 लाख से अधिक नये मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह रही कि 2.61 लाख से ज्यादा लोगों ने इस महामारी को मात दी, जबकि लगभग 3300 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है।

इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 25,56,182 लोगों को टीकाकरण हुआ। इसके बाद अब तक देश में 14 करोड़ 78 लाख 27 हजार 367 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,60,960 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 79 लाख 97 हजार 267 हो गया। इस दौरान 2,61,162 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 48 लाख 17 हजार 371 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।

इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 29,78,709 हो गयी है। वहीं 3293 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2, 01, 187 हो गया है।

देश में रिकवरी रेट घटकर 82.33 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.55 फीसदी हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गयी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले में 2,289 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर अब 6,74,358 हो गई है। इस दौरान राज्य में 67752 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 36,69,548 हो गयी है जबकि 895 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 66179 हो गया है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 20,857 बढ़े हैं, जिससे इनकी संख्या 3,01,918 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14, 807 हो गया है तथा अब तक 10, 84, 050मरीज स्वस्थ हुए हैं।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 14,374 बढ़कर 2,47,514 हो गये तथा 18413 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,07,680 हो गयी है जबकि 32 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5170 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के सक्रिय मामलों में 5906 की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर अब 98264 रह गयी है। यहां 381 और लोगों की मौत होने से अब तक 15,009 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 958792 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 4315 बढ़कर 99446 हो गये हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 947629 हो गयी है जबकि 7800 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 1710 बढ़कर 108855 हो गयी है तथा अब तक 13,728 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में 990919 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 72133 हो गये हैं और 2150 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 345683 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2259 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 306458 हो गयी हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 11,678 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 834961 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामलों में 2284 कमी आने से कुल मामलों की संख्या 119068 रह गयी है। राज्य में 555489 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 246 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7782 हो गयी है।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 94276 हो गये हैं तथा अब तक 425812 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5319 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 51936 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 290716 हो गई है जबकि 8630 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 127840 हो गये हैं तथा अब तक 6656 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 390229 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

हरियाणा में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 4663 बढ़कर 84129 हो गयी है। राज्य में इस महामारी से 3926 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 3,59,699 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 5666 बढ़कर 100615 हो गये हैं और इस महामारी से 11,082 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 664648 लोग स्वस्थ हुए हैं।

बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 94276 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2307 लोगों की मौत हुई है जबकि 331418 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 3786, जम्मू-कश्मीर में 2197, उत्तराखंड में 2709, ओडिशा में 2007, झारखंड में 2246, हिमाचल प्रदेश में 1387, असम में 1233, गोवा में 1086, पुड्डुचेरी में 771, चंडीगढ़ में 446, त्रिपुरा में 396, मणिपुर में 393, मेघालय में 165, सिक्किम में 142, लद्दाख में 139, नागालैंड में 99, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 66, अरुणाचल प्रदेश में 58, मिजोरम में 13, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।