Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़े, संक्रमितों की संख्या 1.58 लाख पर - Sabguru News
होम Breaking भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़े, संक्रमितों की संख्या 1.58 लाख पर

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़े, संक्रमितों की संख्या 1.58 लाख पर

0
भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़े, संक्रमितों की संख्या 1.58 लाख पर
coronavirus world update 64.59 lakh infected patients 3.95 died globally

नई दिल्ली। देश में दो दिन तक कोरोना वायरस (कोविड 19) से संक्रमण के नए मामलों में आंशिक कमी के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है और 6566 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,333 पर पहुंच गई तथा इस अवधि में 194 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 4531 पर पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में इससे संक्रमित 3266 लोग ठीक हुए हैं जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 67692 हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेश में अब तक इससे 1,58,333 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4531 लोगों की मौत हुई है। देश में फिलहाल कोरोना के कुल 86110 सक्रिय मामले हैं। देश में बुधवार और मंगलवार को नए मामलों में कमी देखी गई थी। बुधवार को 6387 तथा मंगलवार को 6535 नए मामले सामने आए थे।

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। इस राज्य में कोरोना ने बहुत कहर बरपाया है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 2190 नये मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में अब तक इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,948 हो गई है। राज्य में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 1897 लोगों की मौत हुई है तथा 17,918 इसके संक्रमण से ठीक हुए हैं।

कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में अब तक 18,545 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 133 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 9909 लोगों को उपचार के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में देश का पश्चिमी राज्य गुजरात तीसरे नंबर पर है। गुजरात में अब तक 15,195 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 938 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा 7549 लोग इस बीमारी से उबरने में कामयाब हुए हैं।

कोरोना के कारण राष्ट्रीय राजधानी की भी स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है। दिल्ली में 15,257 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 303 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं 7264 मरीजों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

राजस्थान में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 7703 हो गयी है तथा 173 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4457 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना की चपेट में अब तक 6991 लोग आए हैं तथा 182 लोगों की मौत हुई है। वहीं 3391 लोग इससे ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 4192 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 289 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1578 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 2098 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 63 लोगों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है। वहीं 1284 लोग अब तक इससे ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 3171 और कर्नाटक में 2418 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 58 और 47 है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1921 हो गई है और 26 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 40, हरियाणा में 18, बिहार में 15, ओडिशा और केरल में सात-सात, हिमाचल प्रदेश में पांच, झारखंड, असम, चंडीगढ़ और उत्तराखंड में चार-चार तथा मेघालय में इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है।