नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को मात देने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे सक्रिय मामले निरंतर घटते जा रहे हैं, वहीं शनिवार को संक्रमण के दैनिक मामले एक बार फिर 50 हजार को पार कर गए।
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नए मामले 47,638 दर्ज किए गए थे। पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 50,357 नए मामले सामने आए। इन्हें मिलाकर संक्रमण के मामलों की संख्या 84.62 लाख से अधिक हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 53,920 मरीज स्वस्थ्य हुए और 577 लाेगों की मृत्यु हुई। सक्रिय मामलों की संख्या 4,141 घटकर 5,16,632 रह गई है तथा इनकी दर 6.11 फीसदी रही गई। वहीं स्वस्थ होने वालों की दर 92.41 तथा मृत्यु दर 1.48 फीसदी है।
इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4351 की कमी होने से इनकी संख्या घटकर 1,03,007 रह गयी है जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 44,965 हो गई है। वहीं इस दौरान 11,060 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15.62 लाख से अधिक हो गई है।
दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में 224 की वृद्धि होने से सक्रिय मामले बढ़कर 33,338 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,347 पर पहुंच गया है तथा अब तक 7.97 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 53 की कमी होने से सक्रिय मामले घटकर 21,825 हो गए। राज्य में अभी तक कोरोना से 6,768 लोगों की मौत हुई है और 8.09 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में इस दौरान कोरोना के सक्रिय मामलों में 18 की कमी आयी है जिससे सक्रिय मामले घटकर 23,132 हो गए हैं तथा इस महामारी से 7,155 लोगों की मौत भी हुई है। राज्य में अब तक 4.63 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 59 की कमी आई है और यह संख्या घटकर 19,002 हो गयी है तथा अभी तक 11,299 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.08 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। केरल में सक्रिय मामले में 879 की कमी होने के बाद इनकी संख्या 83,324 हो गई है और अब तक 1640 लोगों की मौत हुई है जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर करीब 3.88 लाख से अधिक हो गई है। ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 12,201 रह गये हैं और 1,393 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 2.85 लाख से अधिक हो गई है।
दिल्ली में इस दौरान इस महामारी के सक्रिय मामलों में 993 की वृद्धि हुई है जिससे यह संख्या बढ़कर 39,722 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में इस महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 6,833 हो गई है तथा अब तक करीब 3.77 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 19,936 हो गए हैं और 1372 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.27 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 879 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 35,557 हो गई है और 7177 लोगों की मौत हुई है। इस राज्य में अब तक करीब 3.54 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,882 हो गई है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या करीब 1.27 लाख से ज्यादा हो गई है जबकि अब तक 4,295 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,676 रह गई है तथा 1.64 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3004 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 12,014 रह गए हैं तथा 3,748 लोगों की मौत हुई है और 1.62 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 6,518 हो गये हैं। राज्य में कोरोना से 1,129 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.12 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1966, हरियाणा में 1880, छत्तीसगढ़ में 2412, जम्मू-कश्मीर में 1523, उत्तराखंड में 1056, असम में 938, झारखंड में 895, पुड्डुचेरी में 598, गोवा में 633, त्रिपुरा में 356, हिमाचल प्रदेश में 361, चंडीगढ़ में 230, मणिपुर में 191, मेघालय में 91, लद्दाख में 80, सिक्किम में 75, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 60, अरुणाचल प्रदेश में 43, नागालैंड में 45 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।