Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े 13 करोड़ के पार - Sabguru News
होम India City News देश में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े 13 करोड़ के पार

देश में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े 13 करोड़ के पार

0
देश में कोरोना जांच का आंकड़ा साढ़े 13 करोड़ के पार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की अधिक से अधिक जांच कर वायरस प्रभावितों का जल्दी पता लगाकर इसे नियंत्रित करने की मुहिम में 20 नवंबर को देश में कुल जांच का आंकड़ा 13 करोड़ को पार कर गया।

देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का पहला मामला इस वर्ष 30 जनवरी को आया था और इसके बाद सरकार ने लगातार जांच का दायरा बढ़ाकर संक्रमितों का पता लगाने और वायरस की रोकथाम पर जोर दिया।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के शनिवार को जारी आंकड़ो में बताया गया कि 20 नवंबर तक कुल जांच का आंकड़ा 13 करोड़ छह लाख 57 हजार 808 पर पहुंच गया है। इसमें 20 नवंबर को दस लाख 66 हजार 22 जांच की गई।

कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सिंतबर को एक रोज में 14 लाख 92 हजार 409 नमूनों की जांच का रिकार्ड है।

केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 4.81 लाख से अधिक हो गई तथा सक्रिय मामले 398 कम होकर 67954 रह गए हैं जबकि अभी तक 1997 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब तक 8159 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.68 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।

दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 417 घटकर 24,771 रह गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 11,621 पहुंच गया है तथा अब तक करीब 8.33 लाख लोग स्वस्थ हुए हैं। आंध्र प्रदेश में इस दौरान सक्रिय मरीजों की संख्या में 618 की कमी होने से यह संख्या 15382 हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना से 6920 लोगों की मौत हुई है और 8.37 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों में 600 की बढ़ोतरी से यह 23,357 हो गयी है तथा इस महामारी से 7500 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब तक 4.91 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों में 503 की कमी आयी है और यह संख्या घटकर 13,404 हो गयी है तथा अभी तक 11568 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7.41 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

ओडिशा में सक्रिय मामले घटकर 7040 हो गये हैं और 1608 लोगों की मौत हुई है जबकि रोगमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है। तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 12,070 रह गए हैं और 1426 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.49 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामलों में 274 की कमी आने के बाद संख्या घटकर 25,599 हो गयी है और 7923 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 4.15 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले 6504 है तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.33 लाख से अधिक हो गई है जबकि अब तक 4572 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 602 बढ़कर 10402 हो गयी है तथा अब तक 1.76 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3138 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 13,050 हो गए हैं तथा 3837 लोगों की मौत हुई है और 1.77 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 5254 हो गए हैं। राज्य में कोरोना से 1212 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.22 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

कोरोना महामारी से अब तक छत्तीसगढ़ में 2691, राजस्थान में 2130, हरियाणा में 2138, जम्मू-कश्मीर में 1622, उत्तराखंड में 1138, असम में 971, झारखंड में 939, गोवा में 672, पुड्डुचेरी में 609, त्रिपुरा में 366, हिमाचल प्रदेश में 500, चंडीगढ़ में 255, मणिपुर में 232, मेघालय में 106, लद्दाख में 96, सिक्किम में 96, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 61, नागालैंड में 56, अरुणाचल प्रदेश में 49 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।