Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.16 लाख नए मामले - Sabguru News
होम Delhi भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.16 लाख नए मामले

भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.16 लाख नए मामले

0
भारत में कोरोना संक्रमण के रिकाॅर्ड 2.16 लाख नए मामले

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में रिकाॅर्ड 2.16 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए जबकि सक्रिय मामले बढ़ कर 15.63 लाख से अधिक हो गए।

विभिन्न राज्यों से गुरुवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,16,642 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 42 लाख 87 हजार 740 हो गई है। वहीं इस दाैरान 1,17,825 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,25,43,978 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं।

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 91,711 और बढ़कर 15,63,588 हो गये हैं। इसी अवधि में 1,182 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,74,335 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 87.79 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 10.94 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.22 फीसदी रह गई है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 7,990 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़कर 6,20,060 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान 61,695 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख के पार 36,39,855 पहुंच गई है।

इसी अवधि में 53,335 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 29,59,056 हो गई है तथा सबसे अधिक 349 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 59,153 तक पहुंच गया है।