नई दिल्ली। देश में कोरोना से मचे कोहराम के बीच महमारी को मात देने वालों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 3.20 लाख से अधिक मरीज कोरानामुक्त हुए हैं हालांकि इस दौरान साढ़े तीन लाख ज्यादा नए मामले सामने आए हैं तथा 3449 संकमित अपनी जान गंवा बैठे।
इस बीच सोमवार को 17 लाख 08 हजार 390 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 15 करोड़ 89 लाख, 32 हजार 921 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,57,229 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 02 लाख 82 हजार 833 हो गई। सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 34,47,133 हो गई है। दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 3,20,289 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,66,13,292 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,22,408 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 81.91 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 17.00 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.10 फीसदी रह गई है।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 11,446 घटकर 6,59,013 हो गए हैं। इस दौरान राज्य में 59,500 और मरीजों के ठीक हाेने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 40,41,158 तक हो गई है जबकि 567 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 70,851 हो गया है।
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 6447 बढ़कर 3,46,230 हो गए तथा 19,519 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 13,13,109 हो गई है जबकि 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5450 हो गई है।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले सर्वाधिक 23,298 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 4,44,754 हो गयी है। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 16,250 हो गया है तथा अब तक 11,85,299 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 2698 कम हुए हैं जिससे इनकी संख्या 85,592 रह गयी है। यहां अब तक 17,414 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 11,05,983 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
तेलंगाना में सक्रिय मामले कम होकर 59,520 रह गए हैं जबकि 2476 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 3,81,365 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 8674 बढ़कर 1,51,582 हो गए हैं। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 10,03,935 हो गई है जबकि 8207 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,23,258 हो गई है तथा अब तक 14,468 लोगाें की मौत हुई है। वहीं 10,90,338 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 9920 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,85,832 हो गई हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 13,447 संक्रमितों की मौत हो चुकी है तथा 10,43,134 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 1,20,977 रह गई है। राज्य में 6,41,449 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि 266 और मरीजों की इस महामारी से मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 9275 हो गयी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 85,750 रह गए हैं तथा अब तक 5,08,775 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5905 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 60,709 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 3,21,761 हो गई है जबकि 94725 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 1,47,499 हो गये हैं तथा अब तक 7648 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 4,52,275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। हरियाणा में सक्रिय मामले कम होकर 1,04,722 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 4626 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 4,18,425 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 1,19,961 हो गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से 11,637 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 7,49,296 लोग स्वस्थ हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले कम होकर 1,07,668 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 2821 लोगों की मौत हुई है जबकि 3,98,558 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 4712, झारखंड में 3073, उत्तराखंड में 2930, जम्मू-कश्मीर में 2421, ओडिशा में 2073, हिमाचल प्रदेश में 1612, असम में 1389, गोवा में 1320, पुड्डुचेरी में 848, चंडीगढ़ में 507, मणिपुर में 422, त्रिपुरा में 400, मेघालय में 185, सिक्किम में 150, लद्दाख में 148, नागालैंड में 115, अंडमान-निकाेबार द्वीप समूह में 70, अरुणाचल प्रदेश में 59, मिजोरम में 17, लक्षद्वीप में छह तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में चार व्यक्ति की मौत हुई है।