Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर है भारत - Sabguru News
होम India City News कोरोना मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर है भारत

कोरोना मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर है भारत

0
कोरोना मामले 40 लाख के पार, विश्व में दूसरे स्थान से चंद कदम दूर है भारत

नई दिल्ली। देश में शुक्रवार देर रात तक कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा 40.12 लाख से अधिक हो गया जबकि 1,023 कोरोना मरीजों की मौत से मृतकाें की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई।

चालीस लाख से अधिक मामलों के साथ भारत अब पूरे विश्व में दूसरे स्थान के करीब पहुंच गया है। संक्रमण के मामले में अमरीका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 61 लाख को पार कर 61,49,289 पर पहुंच गई है और अब तक 1,86,786 लोगों की इससे जान जा चुकी है।

विश्व में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 40,41,638 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,24,638 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या में भी वृद्धि जारी है और आज फिर से रिकवरी दर में आंशिक सुधार दर्ज किया गया। महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 79,506 नये मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 40,12,630 तथा मृतकों की संख्या 69,592 हो गई है।

चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नये संक्रमितों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 9,649 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 8,40,773 पहुंच गए। इस दौरान 64,947 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त हाेने वालों का आंकड़ा 30,99,834 पर पहुंच गया।

देश में सक्रिय मामले 20.95 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 77.25 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.73 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 77.21 प्रतिशत से सुधरकर आज 77.25 फीसदी पर पहुंच गई।

महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 19,218 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या आज रात बढ़कर 8,63,062 पहुंच गयी। राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई तथा इस दौरान 13,289 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 6,25,773 हो गई है। इस दौरान 378 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25,964 हो गई है।

राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज घटकर 72.51 प्रतिशत पहुंच गई जो गुरुवार को 72.58 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर 3.01 फीसदी रह गई। राज्य में आज 5550 मरीजों की बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आज 2,10,978 पहुंच गयी जो गुरुवार को 2,05,428 रही थी।